चाकूबाजी में चार घायल, छह आरोपी गिरफ्तार
केसरिया निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री कराने आये दो पक्ष आपस में उलझ गये. उनके बीच जमकर मारपीट व चाकूबाजी हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गये.
मोतिहारी . केसरिया निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री कराने आये दो पक्ष आपस में उलझ गये. उनके बीच जमकर मारपीट व चाकूबाजी हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच दोनों पक्ष के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्षों ने केसरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार आरोपी कल्याणपुर के सीताराम मिश्र, शिवनारायण मिश्र, विरेंद्र मिश्र, अभिप्रियम कुमार, प्रिंस कुमार व मुन्ना कुमार साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.उनके पास से तीन चाकू भी बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष जमीन रजिस्ट्री कराने निबंधन कार्यालय में आये थे. इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, उसके बाद दोनों पक्ष एक दुसरे से भीड़ गये. चाकू व लाठी-डंडा से हमला कर दिया. थोड़ी देर तक निबंधन कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मची रही. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच नाकेबंदी कर दोनों पक्षों के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष उदय कुमार के अलावा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है