तुरकौलिया. रघुनाथपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक ही गुट के दंपति सहित उनके पुत्र और पुत्री जख्मी हुए हैं. जख्मियों में रघुनाथपुर के शिवगोविंद राम, उसकी पत्नी रंभा देवी, पुत्र सोनू कुमार व पुत्री नीतू कुमारी है. घटना को लेकर रंभा देवी ने आवेदन देकर पड़ोसी जितेंद्र पटेल, सत्यम पटेल, गोलू कुमार सहित सात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस को बताई है कि सपरिवार खाना खाकर रात में सोए थे. इसी बीच सभी आरोपियों ने दरवाजे पर आकर जातिसूचक गाली देते हुए दरवाजा जोर जोर से पीटने लगे. जब वह दरवाजा खोली तो वे लोग उसे पीटने लगे. पीटते देख उसके पति बचाने आये तो उनके ऊपर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया. चाकू पति के सर पर लगा था. वही उसकी पुत्री और पुत्र भी बचाने आये तो उनके ऊपर भी चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया. वही 45 हजार के उसके और उसकी पुत्री के गहने नोच लिए. घटना का कारण बताया है कि उसकी जमीन उक्त लोग बेचकर उनको बेदखल करना चाहते है. विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया है. सभी का इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है