नदी में स्नान करने गए चार लड़के व लड़किया लापता

सरेया बाजार के पास स्थित गंडक नदी घाट के घाट पर स्नान करने गए दो बच्चों को बचाने के क्रम में एक युवक व एक युवती सहित चार लोग लापता हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 8:58 PM

गोविंदगंज. सरेया बाजार के पास स्थित गंडक नदी घाट के घाट पर स्नान करने गए दो बच्चों को बचाने के क्रम में एक युवक व एक युवती सहित चार लोग लापता हो गए. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार कुमार मिश्र व मुखिया पति दुलार पांडेय ने ग्रामीण गोताखोरों को खोजबीन में लगाया गया परंतु कुछ पता नही चल सका. काफी अंधेरा हो जाने के चलते खोजबीन में परेशानी होने के चलते घाट से पदाधिकारी व ग्रामीण घर लौट गए. नदी में लापता होने वालो में गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव के अमावस सहनी की पुत्री शिबू कुमारी(19)वर्ष, सुगौली थाना क्षेत्र के सेंवरिया गांव का मोहन सहनी का पुत्र मुरारी कुमार (17)वर्ष, उत्तर प्रदेश के कुशी नगर जिला अंतर्गत तरैया सुजान गांव का राम किशोर सहनी का पुत्र शिवम कुमार (7)वर्ष व आशा कुमारी (9)वर्ष थे. बताया जा रहा है कि चारों बच्चे दियरा में तरबूज खाने गए थे. इसी दौरान दो बच्चे आशा व शिवम गंडक नदी में स्नान करने लगे,स्नान के दौरान दोनों बच्चे नदी में डूबने लगे. दोनों बच्चों को डूबने से बचाने गए दोनो युवक व युवती नदी में लापता हो गए,बताया जा रहा है कि अपने नाना अमावस सहनी के घर की शादी में शामिल होने तीनों बच्चे सुगौली व यूपी से आए थे. सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों के खोजबीन के लिए एनडीआरएफ टीम को सूचना भेज दी गई है. टीम के पहुंचते ही सुबह से बच्चों की खोजबीन की जाएगी. लापता होने की खबर से परिजनों व गांव में कोहराम मचा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version