”” एक भारत श्रेष्ठ भारत”” कार्यक्रम के लिए एमजीसीयू के चार छात्रों का हुआ चयन

एमजीसीयू के चार छात्रों का चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के लिए हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 9:42 PM

मोतिहारी. एमजीसीयू के चार छात्रों का चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ””एक भारत श्रेष्ठ भारत”” कार्यक्रम के लिए हुआ है. इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए छात्रों ने बिहार के 38 जिलों के 3000 से अधिक आवेदकों के बीच दो-स्तरीय साक्षात्कार प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.चयनित छात्रों में गांधी अध्ययन एवं शांति विभाग के पीएचडी शोधार्थी ऋषभदेव शुक्ल ,कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के बीटेक (सीएसई) द्वितीय वर्ष के छात्र आदिल लतीफ,बीटेक (सीएसई) चतुर्थ वर्ष की छात्रा संजना कुमारी व सामाजिक कार्य विभाग की तृतीय सेमेस्टर की छात्रारूपाली कुमारी शामिल है.यह कार्यक्रम नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच कर्नाटक के आईआईटी धारवाड़ में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान चयनित छात्र बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक गतिविधियों में भाग लेंगे.कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है. इन छात्रों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से यह सम्मान अर्जित किया है. यह चयन न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि एमजीसीयू के शैक्षणिक और सांस्कृतिक उत्थान का प्रमाण भी है. जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने कहा कि “एमजीसीयू के छात्र हमेशा से अपनी बहुमुखी प्रतिभा से विश्वविद्यालय का नाम उज्जवल करते आए हैं. ””एक भारत श्रेष्ठ भारत”” जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों में हमारी भागीदारी यह दर्शाती है कि हमारे छात्र न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version