17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील हत्याकांड में एक वर्ष से फरार चौथा अभियुक्त गिरफ्तार

एक वर्ष पूर्व हुए थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी सुशील कुमार हत्याकांड में फरार चौथे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

घोड़ासहन. एक वर्ष पूर्व हुए थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी सुशील कुमार हत्याकांड में फरार चौथे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के गुरमिया धड़कन चौक पर छापेमारी कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के गुरमिया धड़कन चौक निवासी राजा कुमार के रूप में की गई हैं. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजा कुमार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यहां बताते चलें कि एक वर्ष पूर्व 24 अक्टूबर की रात भेलवा बाजार से दशहरा का मेला देखकर अपनी मां व बहन के साथ बाइक से घर लौट रहे सुशील कुमार को थाना क्षेत्र के बलान चौक के निकट स्थित पुलिया के पास अज्ञात पांच बदमाशों ने गोली मार दी थी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही सुशील की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें