22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफपीओ बनेगा सशक्त व समृद्ध : जीएम

एफपीओ कृषक हित में निष्ठा व लगन से कार्य कर रहा है. सरकार की कृषि योजनाओं के धरातल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है

पीपराकोठी. एफपीओ कृषक हित में निष्ठा व लगन से कार्य कर रहा है. सरकार की कृषि योजनाओं के धरातल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है. हालांकि इसे और सशक्त व समृद्ध बनाने की आवश्यकता है. यह बातें बेलवतिया में नाबार्ड द्वारा संचालित मातृ वंदना कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ के निरीक्षण में नाबार्ड के जीएम अजय साहू ने कही. सोमवार को पटना से पीपराकोठी पहुंचे थे. उनके साथ पूर्वी चंपारण नबार्ड के डीडीएम आनंद अतिरेक तथा कौशल्या फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अविनाश कुमार द्वारा एफपीओ के कार्यालय तथा एफपीओ के कार्यशैली का निरीक्षण किया गया. एफपीओ के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह द्वारा नाबार्ड जीएम का शॉल तथा बुके से सम्मानित किया गया. उसके बाद एफपीओ से संबंधित सभी जानकारियों से अवगत कराते हुए अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया की इस एफपीओ के गठन पिछले वर्ष अप्रैल में हुई. तथा इसमें कुल 300 किसान शेयर धारक हैं. इस एफपीओ का लक्ष्य किसानों को उचित मूल्य पर धान, गेहूं, मक्का, तेलहन व दलहन का बीज उन्नत किस्म का उपलब्ध कराए और किसानो द्वारा उत्पादों को उचित मूल्य पर खरीद हो और बड़े पैमाने पर रॉ मेटेरियल का सप्लाई कर व्यवसाय करें. इस लक्ष्य से यह एफपीओ काम कर रही है. इस पर नाबार्ड जीएम अजय साहू ने एफपीओ के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह और सभी निदेशक के कार्यों को सराहा. मौके पर एफपीओ के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, निदेशक योगेंद्र बैठा, ध्रुपदेव पांडेय, रामेश्वर महतो, सीमा कुमारी कौशल्या फाउंडेशन के सहयोगी आदित्य कुमार, सीओ राजकुमार राम, लेखापाल लालबाबू कुमार सहित अन्य किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें