दुहो-सूहो मदरसा में सरकारी राशि के फर्जीवाड़े की होगी जांच

छौड़ादानों प्रखंड के दुहो-सूहो में संचालित मदरसा नंबर-809/314 एजाजुल उलूम में हुई सरकारी राशि के फर्जीवाड़े की जांच करने का निर्देश माध्यमिक शिक्षा निर्देशालय ने दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 10:57 PM
an image

मोतिहारी. छौड़ादानों प्रखंड के दुहो-सूहो में संचालित मदरसा नंबर-809/314 एजाजुल उलूम में हुई सरकारी राशि के फर्जीवाड़े की जांच करने का निर्देश माध्यमिक शिक्षा निर्देशालय ने दिया है. विशेष निदेशक ने तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक को पत्र भेज पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. मदरसा के प्रधान मोलवी सहित चार शिक्षकों पर लगे सभी आरोपों की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. पत्र में बताया है कि मानक के अनुरूप मदरसा का संचालन नहीं होने,फर्जी कागजात दिखाकर मदरसा की भूमि चिह्नित करने व सरकारी राशि का गबन करने सहित कई गंभीर आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाये गये हैं. प्रबंध समिति को अंधकार में रखकर कई तरह की अनियमितताएं की गयी है और विभागीय निर्देशों के विपरीत काम किया गया है. मदरसा बोर्ड को भी गुमराह करने का आरोप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version