मजदूरों को श्रम संसाधन विभाग दे रहा मुफ्त में साइकिल

श्रम संसाधन विभाग मजदूरों को मुफ्त में साइकिल दे रहा है. वैसे मजदूर जो बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से निबंधित हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:30 PM

मोतिहारी. श्रम संसाधन विभाग मजदूरों को मुफ्त में साइकिल दे रहा है. वैसे मजदूर जो बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से निबंधित हैं और निर्माण कार्य में जुटे हैं,वे इस योजना का लाभ के योग्य हैं. ऑनलाइन आवेदन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर हो रहा है. अब तक 75 श्रमिकों को साइकिल मुहैया करायी जा चुकी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना के माध्यम से बिहार के लेबर कार्ड धारकों को साइकिल खरीदने के लिए वित्तीय सहायता राशि दी जाती है. प्रत्येक को साइकिल खरीदने पर 3500-3500 रूपये दिये जाते हैं. कम से कम एक साल का निबंधन होना अनिवार्य है.श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को इस बाबत आवश्यक निर्देश दे दिया गया है और आवेदन प्राप्त होने के 15 दिनों के अन्दर सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.आवेदन करने के दौरान खरीदी गयी साइकिल की रसीद व जीएसटी नंबर देना अनिवार्य है. साथ ही आधार नंबर व आवेदक को फोटो साइकिल के साथ होना चाहिए. श्रमिकों को कार्यस्थल पर पहुंचने में किसी तरह की समस्या न हो,इसको ध्यान में रखते हुए विभाग इस योजना को चला रही है. इसके अलावा भी श्रमिकों के कल्याण के लिए कई अहम योजनाएं चल रही है,जिसका लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version