Loading election data...

यूजीसी नेट-जेआरएफ के लिए नि: शुल्क कोचिंग शुरू

महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा विभागीय छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यूजीसी नेट/ जेआरएफ की निःशुल्क कक्षा मंगलवार से शुरू की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:00 PM

मोतिहारी.महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा विभागीय छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यूजीसी नेट/ जेआरएफ की निःशुल्क कक्षा मंगलवार से शुरू की गयी. जनसंपर्क प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. श्याम नंदन ने बताया कि संस्कृत विभाग द्वारा नेट जेआरएफ के लिए शुरू की गई निशुल्क कक्षाएं सायं चार से पांच बजे तक बनकट स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गांधी भवन परिसर के नारायणी कक्ष में संचालित की जाएगी. इन कक्षाओं से विश्वविद्यालय के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. इस अवसर पर मुख्य संरक्षक की भूमिका में मानविकी एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता प्रो प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के अकादमिक विकास के लिए संस्कृत विभाग कृत संकल्प है.संरक्षक के रूप में संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्याम कुमार झा ने विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की .कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बबलू पाल तथा डॉ. बिश्वजीत बर्मन , हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम को अकादमिक उन्नति का महत्वपूर्ण बताया. कार्यक्रम में संस्कृत विभाग के लगभग 35 विद्यार्थी तथा अन्य विभाग के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version