Loading election data...

केविवि में मैत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन

महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर स्थित आचार्य राजकुमार शुक्ल सभागार में जन्तु विज्ञान विभाग के शोधार्थियों एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मैत्री -संवाद का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:50 PM

मोतिहारी.महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर स्थित आचार्य राजकुमार शुक्ल सभागार में जन्तु विज्ञान विभाग के शोधार्थियों एवम तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा नवागंतुक विद्यार्थियों के साथ आपसी सौहार्द एवं समन्वय को बढ़ावा देने को लेकर एक मैत्री -संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें सत्र की शुरुआत में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित हो कर आए नवागंतुक विद्यार्थियों के परिचय से की गयी. नवागंतुक विद्यार्थियों को प्रयोगशाला की व्यहार-संहिता के बारे में जानकारी दी गयी. इसके साथ ही कक्षाओं एवं विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासित रहने की सलाह वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा दी गयी. जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रणवीर सिंह ने आपसी सौहार्द्र और सामंजस्य को बढ़ाने वाले इस तरह कार्यक्रमों आगे भी नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए जारी रखने की सलाह दी तथा नवागंतुक विद्यार्थियों का प्राणी विज्ञान विभाग में स्वागत किया. प्राणिशास्त्र विभाग के छात्र समन्वयक डॉ. कुन्दन किशोर रजक ने सभी छात्रों से रैगिंग मुक्त कैम्पस बनाने की अपील की. विभाग के सभी संकाय सदस्यों ने इस पहल को सराहा तथा नवगंतुक विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभ कामना दी. इस अवसर पर डॉ श्याम बाबू, डॉ बुद्धि प्रकाश जैन सहित जन्तु विज्ञान विभाग के सभी शोधार्थियों सहित तृतीय एवं प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version