अगले माह से शहर में नयी व्यवस्था से होगी सफाई
शहर में अगले माह नवंबर से नयी व्यवस्था की तहत सफाई कार्य होगी. इसको लेकर करीब 700 कर्मियों की तैनाती होगी.
मोतिहारी.शहर में अगले माह नवंबर से नयी व्यवस्था की तहत सफाई कार्य होगी. इसको लेकर करीब 700 कर्मियों की तैनाती होगी. नगर निगम प्रशासन स्वयं सफाई का पूरा कमान संभालेगा. बुधवार को नगर निगम सभागार में हुई बोर्ड की बैठक में नयी सफाई व्यवस्था के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. मेयर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में बोर्ड की मासिक बैठक हुई. जिसमें दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर शहर सहित छठ घाट की सफाई व रोशनी प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. निगम क्षेत्र के चिन्हित 220 छठ घाट की सफाई एजेंसी के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया. सदन में घाट की सफाई के प्रस्ताव की चर्चा करते नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने कहा कि शहरी क्षेत्र के बड़े करीब 20 छठ घाट की सफाई निगम अपने स्तर से करायेगा. वहीं शेष 200 अन्य मध्यम व छोटे घाट की सफाई को ले चार एजेंसियों को चिन्हित किया गया है. जिसपर सदन की सहमति के बाद एजेंसियों को घाट सफाई को ले कार्यादेश जारी करने के निर्णय लिये गये. वहीं शहर की नयी सफाई व्यवस्था के रूपरेखा पर नगर आयुक्त ने सशक्त स्थायी समिति से पारित प्रस्ताव की चर्चा करते कहा कि पारदर्शी तरीका से सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास से सात एजेंसी इंपैनल की गयी है. इन एजेंसियों से तकनीकी व गैर तकनीकी सहित करीब 700 कर्मियों का डिमांड किया गया है. कहा कि एजेंसी सिर्फ मानव बल उपलब्ध करायेगा, कर्मी निगम प्रशासन के नियंत्रण में काम करेंगे. कहा कि प्रत्येक वार्ड में 10 से 15 सफाई कर्मी तैनात होगी. प्रत्येक वार्ड में एक सुपरवाइजर होगा. वार्ड में सफाई संबंधित कार्य संबंधित वार्ड पार्षद के आदेशानुसार होगी, वही कर्मियों की बायोमेट्रीक हाजरी के अलावे वार्ड पार्षद के अनुसंशा पर राशि का भुगतान एजेंसी को किया जायेगा. बैठक में डिप्टी मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, सशक्त स्थायी समिति सदस्य सह वार्ड 39 की पार्षद रिंकू रानी, रमाशंकर ठाकुर, जयलाल सहनी, मुकूल वर्मा, धीरज कुमार, डॉली सिंह, संतोष कुमार सहित सभी पार्षदगण उपस्थित रहे.
वार्डों में लगेगा स्ट्रीट लाइट, विभाग ने दी मंजूरी
निगम के पुराने और विस्तारित दोनों ही क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने का रास्ता साफ हो गया है. शहरी क्षेत्र में नये स्ट्रीट लाइट लगाने की विभाग से हरी झंडी मिल गयी है. बोर्ड बैठक में पार्षदों ने दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर वार्ड में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट लगाये की मांग रखा. चर्चा के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम स्तर से जल्द ही वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा. कहा कि इसको लेकर वार्डवार सर्वे के लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में वार्ड पार्षद के अलावे विद्युत विभाग के कर्मी, निगम के जेई आदि है. उन्होंने वार्ड पार्षदों से सहयोग करते हुए जल्द से जल्द वार्ड का सर्वे पूरा कराने का अपील किया, ताकि आगे की प्रक्रिया में तेजी आ सके.
छह माह के भीतर सभी लंबित कार्य करे पूरा: मेयरएनएच 28 के पास निर्माणाधीन शवदाह गृह सहित घट घाटों के आसपास हो रहे स्नानागार भवन के निर्माण की गति धीमी होने पर मेयर प्रीति कुमारी ने असंतोष जताया. मेयर ने बुडकों के कार्यो की समीक्षा करते कहा कि हर हाल में छह माह के भीतर काम को पूरा करे. इसके साथ ही उन्होंने झील से गाद निकालने के काम में भी गति लाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अन्य विभागों को भी बैठक में आये प्रस्ताव पर अमल करने और अगले बैठक में उससे संबंधित कार्य की प्रगति से संबंधित रिर्पोट कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
निगम बोर्ड की मासिक बैठक में आंगनबाड़ी संचालन, पीडीएस राशन वितरण में गड़बड़ी, सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल, बिजली स्पलाई व साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था का मामला छाया रहा. पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की मूलभूत समस्याओं को सदन में रखते हुए त्वरित समाधान की मांग की. जिसपर सदन के द्वारा बैठक में शामिल संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को प्रस्ताव के एजेंडा पर एक्शन लेने व कार्य को पूरा कर सूचित करने का निर्देश दिया. रधुनाथपुर, बालगंगा इलाकों में पीडीएस दुकानदार के द्वारा लाभुक को कम राशन देने, आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन उचित नहीं होने का मामला उठाया गया. पार्षदों की मांग पर सदन ने एमओ को राशन उठाव व आवंटन से संबंधित रिर्पोट पंजी का पार्षदों से सत्यापन कराने, आंगबाड़ी केंद्र का संबंधित वार्ड पार्षद के साथ निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वही विधुत व पीडब्ल्यूडी विभाग के पदाधिकारी को पार्षद से समन्वय बनाकर वार्ड की समस्याओं का समाधान कराने का निर्देश सदन के द्वारा दिया गया.
इन प्रस्ताव को दी गयी स्वीकृति – नगर निगम के सभी वार्ड में 50-50 अदद एलइडी लाइट अधिष्ठापन– सभी छठ घाट पर बारकेटिंग एवं सफाई कार्य का क्रियान्वयन आउटसोर्सिंग से कराने का निर्णय
– नगर निगम के सभी छठ घाट पर रौशनी की व्यवस्था के लिए पिछले साल की राशि में बढ़ोतरी
– स्थायी कर्मियों का सातवां वेतन भुगतान को ले स्वीकृति प्रदान कर विभाग को भेजा प्रस्ताव– वार्ड पार्षदों का मासिक भत्ता बढ़ाने के लिए विभाग को भेजा प्रस्ताव
– वार्डों में नाला स्लैब की मरम्मत कार्य को तेज गति से पूरा करने का निर्देशडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है