पुल गिरने की जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम
अमवा में 1 करोड़ 59 लाख की लागत से बन रहे पुल के गिरने की जांच करने मुजफ्फरपुर की एफएसएल व पुलिस टीम सोमवार को घटना स्थल पर पहुंची.
मौके पर एफएसएल टीम व अंचल निरीक्षक के साथ पुअनि विकास कुमार, दीपक कुमार व पुलिस बल मौजूद रहे. बताते चलें कि शनिवार की रात ढलाई के बाद 1 करोड़ 59 लाख की लागत से बन रहा पुल गिर गया. ग्रामीणों ने घटिया पुल निर्माण कार्य को लेकर पुल निर्माण एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व प्रदर्शन किया था. 17.95 मीटर की लंबाई में बन रहे पुल का शिलान्यास बीते 10 मार्च को शिवहर की तत्कालीन सांसद रमा देवी ने किया था. पुल का निर्माण धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कर रही है.
टीम गठित कर जांच हो: डाॅ खालिदमोतिहारी. जदयू के विधान पार्षद डाॅ खालिद अनवर ने कहा कि घोड़ासहन में ध्वस्त गिरना दुर्भाग्यपूर्ण है. मानक के अनुसार सामान की गुणवत्ता में कमी के कारण इस तरह की घटना हाे जाती है. कहा कि इसको लेकर डीएम स्वयं टीम गठित कर जांच करायें. इससे सही बात सामने आएगी. इसको लेकर विभागीय मंत्री से बात की जायेगी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है