सिकरहना.अनमुंडल मुख्यालय ढाका में हाई स्कूल के सामने यूटीएल संचालक अमित कुमार को चाकू मार गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने गिरोह व हमलावर को चिह्नित कर लिया है. एक हमलावर का तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में भागते हुए आया है जिसकी पहचान कर ली गयी है. सूत्रों के अनुसार वह गंगापीपर गांव का बताया जाता है जबकि दूसरा हमलावर पास के हीं परतापुर का बताया जाता है.घटना का कारण क्या है इसका स्प्ष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है जो गिरफ्तारी के खुलासा हो सकता है. यहां बता दें कि यूटीएल संचालक अमित कुमार जब अपने एजेंसी में बैठे थे इसी दोरान दिन में हीं 17 सितंबर को हमलावरों ने दुकान में घूस बेरहमी से चाकू मारा था.घटना के बाद विधायक पवन जायसवाल ने ढाका अस्पताल पहुंच घायल को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश चिकित्सकों को दिया .घटना को लेकर जो चर्चा सामने आ रही है उसके अनुसार फोन काॅल मामले में अमित कुमार को किसी ने फोन करने वाले के परिजन को मध्यस्थता करते हुए समझाने की बात कही थी. हो सकता है समझाने की बात परिजन या उनके पुत्रों को नागवार लगा हो, जो घटना का कारण हो सकता है. वैसे हमलावार की गिरफ्तारी व जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. क्या कहते है अधिकारी पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना के बाद मेन रोड से भागते हुए हमलावार की तस्वीर सामने आने के साथ पहचान भी करा ली गयी है. एक अन्य अपराधी की भी पहचान हो चुकी है. मामले का शीघ्र ही उद्भेदन किया जायेगा. अशोक कुमार, डीएसपी सिकरहना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है