डाकघर में गंगा जल का स्टॉक खत्म

गंगाजल की आवश्यकता है, लेकिन डाक विभाग में गंगाजल का स्टॉक खत्म हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:21 PM

मोतिहारी. सावन के महीने में गंगाजल का अधिक महत्व होता है. इस महत्व को पूरा करने में डाक विभाग मिल का पत्थर साबित हो रहा था. लोगों को रूद्राभिषेक कराना हो या अन्य धार्मिक कार्य हो, उसमें गंगाजल का महत्व बढ़ जाता है. अभी आगामी 09 अगस्त को नाग पंचमी का त्योहार है, उसमें भी गंगाजल की आवश्यकता है, लेकिन डाक विभाग में गंगाजल का स्टॉक खत्म हो गया है. नतीजतन लोगों को उंचे दामों पर गंगाजल जल खरीदना पड़ रहा है. बताया जाता है कि डाक विभाग द्वारा 250 एमएल गंगोत्री का गंगाजल लोगों को उपलब्ध कराया जाता था, जो अब खत्म हो गया है. इस संबंध में प्रधान डाकघर के डाकपाल विजय प्रसाद बताते है 10 पैकेट गंगाजल आया था. एक पॉकेट में 48 पीस 250 एमएल का गंगाजल रहता है. इस बार 480 पीस गंगाजल आया था, जो प्रथम सोमवारी को ही खत्म हो गया. फिर इंडेट भेजा गया, शीघ्र ही उपलब्ध हो जायेगा. इधर बाजार में 50 से 90 रुपया में 250 एमएल गंगा जल उपलब्ध है, उसकी कोई गारंटी नहीं रहता है, वह कैसा गंगाजल है, जबकि डाक विभाग द्वारा भेजा गया गंगोत्री का गंगाजल सील मोहर दोनों रहता है. वह प्रमाणिक रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version