रक्सौल. गैंगरेप की पीड़िता के स्वास्थ्य में अब तक सुधार नहीं हुआ है. वहीं उसकी मां भी अस्पताल में भर्ती है. इस घटना को लगभग एक सप्ताह का समय बीत चुका है. अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाला पीड़ित परिवार उद्धारक की बाट जोह रहा है. देर से ही अब धीरे-धीरे कुछ सामाजिक संगठन और सामाजिक लोग इस पीड़ित परिवार की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. सामाजिक संजाल पर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन की सुगबुगाहट हो रही है. वहीं इस परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए भी मुहिम चलायी जा रही है. स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह के द्वारा इसको लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है. महिला नेत्री पूर्णिमा भारती ने भी पीड़ित परिवार को मदद देने के लिए अभियान शुरू किया है. इन सब के बीच घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक मुख्य आरोपी सौहेल अंसारी का गिरफ्तार नहीं होना, इस मामले में पुलिस की नाकामी को दर्शाता है. जिस प्रकार घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है, ऐसे में पुलिस के आसूचना तंत्र पर सवाल खड़ा हो रहा है. हालांकि रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा जल्द ही मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की बात कह रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है