गांजा तस्कर को चौदह वर्ष का सश्रम करावास

दोषी करार दिया है तथा चौदह वर्षों की करावास सहित एक लाख रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 10:28 PM

मोतिहारी. गांजा तस्करी के एक मामले की सुनवाई करते हुए एनडीपीएस के न्यायाधीश सह एडीजे सूर्यकांत तिवारी ने दोषी करार दिया है तथा चौदह वर्षों की करावास सहित एक लाख रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया है. जुर्माना नहीं भरने पर अतिरिक्त सजा भुगतने का आदेश दिया है. बताते चलें कि गुप्त सुचना के आधार पर दो नवम्बर 2021 को रात्रि ग्यारह बजे सुगांव स्थित चांदनी पेट्रोल पंप पर लगे दस चक्का वाली ट्रक की तलाशी सुगौली थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने सदल बल किया. तलाशी के दौरान एक क्विंटल 51 किलों नेपाली गांजा बरामद किया गया. ट्रक चालक सुगौली निवासी विवेक पटेल से पुछताछ किया, परन्तु कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके आधार पर प्राथमिक दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. न्यायालय द्वारा आऱोप गठित कर मामले की सुनवाई किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version