Motihari news : किराना दुकान से 50 लाख का गांजा बरामद
पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के ठिकहा गांव स्थित एक किराना दुकान से 320 किलो गांजा बरामद किया है.
पकड़ीदयाल.पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के ठिकहा गांव स्थित एक किराना दुकान से 320 किलो गांजा बरामद किया है.जब्त गांजा का बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये बताया जाता है. पुलिस ने गांजा तस्कर श्रीराम पूरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है. डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड एक निवासी श्रीरामपुरी के ठिकहा स्थित किराना दुकान पर भारी मात्रा में गांजा का खेप उतरा है. यह भी जानकारी मिली कि उसके पिता रामसागर पूरी बीते कई वर्षों से गांजा का अवैध कारोबार करते है. इसकी सूचना एसपी सर को दी गयी.उनके निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. अंचलाधिकारी रोहित कुमार की उपस्थिति में पुलिस ने श्रीरामपुरी के ठिकहा स्थित किराना दुकान के बगल की दुकान से 16 बड़े बड़े बंडल में गांजा बरामद किया.एक बंडल गांजा का वजन करीब 21 किलो है. जब्त गांजा का बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये है. पुलिस गिरफ्त में आया तस्कर नेपाल से गांजा मंगवाकर जिले के विभिन्न भागों में सप्लाई करता था. इसके अवैध कारोबार का तार सूबे में फैला है. पुलिस गिरफ्त में आये तस्कर ने जिले के विभिन्न थाना क्ष्रेत्र के चार कारोबारियों का नाम बताया है. जिसे गोपनीय रख पुलिस छापेमारी कर रही है. उक्त छापामारी में पकड़ीदयाल सीओ रोहित कुमार,पुनि सह थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी,पीएसआई बबन कुमार,ओमप्रकाश कुमार राम,अनूप कुमार,सिपाही अनीश कुंजर गांधी,मनीष कुमार,रवि कुमार,बंटी कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है