झोपड़ी में छुपा कर रखा करोड़ों का गांजा बरामद
फस्सिल बनकट व पिपराकोठी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी.
मोतिहारी.मुफस्सिल व पिपराकोठी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी. सोमवार देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के लिए एनएच 28 किराने एक झोपड़ी में छुपा कर रखा करोड़ों रुपये का गांजा बरामद किया है. गांजा लगभग 27 बंडल है, जिसका वजन लगभग चार क्विंटल है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल व पिपराकोठी थाना क्षेत्र के बार्डर पर इलाके में तस्करी के लिए भारी मात्रा में गांजा छुपा कर रखा है.सूचना को आधार पर सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय व प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शिप्रा राजपुत के नेतृत्व में दोनों थाने की पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान गांजा का खेप बरामद हुआ, जबकि तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.मादक पदार्थ क तस्करों के खिलाफ पुलिस की यह इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है