21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल से टैंकर में छुपाकर लाया गया था करोड़ों का गांजा

बैरिया देवी स्थान के पास एक गैरेज से बरामद करोड़ों रुपये का गांजा नेपाल से आया था.

मोतिहारी.मुफस्सिल थाना अंतर्गत बैरिया देवी स्थान के पास एक गैरेज से बरामद करोड़ों रुपये का गांजा नेपाल से आया था. तस्करों ने टैंकर में छुपा कर नेपाल से गांजा लाया था, जिसे बैरिया देवी स्थान के पास सरदार जी नामक गैरेज में गड्ढा खोद छुपाया गया था. सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बरामद गांजा लगभग चार क्विंटल के आसपास है. जिसे 27 बंडल में रखा गया था. उन्होंने बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि नेपाल से टैंकर में छुपा कर भारी मात्रा में गांजा लाया गया है, जिसे बैरिया देवी स्थान के पास एक गैरेज में छुपा कर रखा गया है. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिप्रा राजपुत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने दलबल के साथ गैरेज में छापेमारी कर 27 बंडल में छुपा कर रखा लगभग चार क्विंटल गांजा बरामद किया. दुसरे प्रदेश में गांजा को भेजने की प्लानिंग थी. उन्होंने बताया कि गांजा जब्ती मामले में गैरेज के मालिक सहित उसके स्टॉफ पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी में सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, प्रशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपुत, अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पिपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय, दारोगा सुधीर तिवारी, गोपला कुमार, जमादार रंजीत कुमार यादव के अलावा जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें