11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-स्कार्पियो से चार करोड़ की गांजा जब्त, छह तस्कर गिरफ्तार

पहाड़पुर में गांजा की बड़ी खेप के साथ छह तस्कर पकड़े गये. ट्रक व स्कार्पियो से गांजे की खेप को तस्कर डुमरियाघाट होकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे.

मोतिहारी/पहाड़पुर. पहाड़पुर में गांजा की बड़ी खेप के साथ छह तस्कर पकड़े गये. ट्रक व स्कार्पियो से गांजे की खेप को तस्कर डुमरियाघाट होकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे. पहाड़पुर पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने बेतिया-अरेराज मुख्य मार्ग पर सघन वाहन जांच शुरू की. बेतिया की तरफ से ट्रक व स्कार्पियो को रोक पुलिस ने जांच-पड़ताल की, तो दोनों गाड़ियों से 45 पैकेट गांजा बरामद हुआ. इसका वजन 378 किलो गांजा है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गांजा के साथ छह तस्कर भी पकड़े गये हैं. गिरफ्तार तस्करों में नेपाल के बारा के कलैया का अशोक गुप्ता, वीरगंज परसा का जयप्रकाश यादव, आदापुर का अशोक साह, नकरदेई का रवि कुमार दूबे, पश्चिमी चंपारण के नौतन का औरंगजेब खान व एक विधि निरुद्ध शामिल है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त गांजे की कीमत करीब चार करोड़ बतायी जा रही है. डीएसपी ने बताया कि गांजा नेपाल से उत्तर प्रदेश जा रहा था. तस्करों से गहन पूछताछ चल रही है. उसके आधार पर उनके बैकवार्ड व फॉरवार्ड लिंकेज के बारे में पूरी जानकारी जुटायी जा रही है. बताया कि तस्करों का सिंडिकेट नेपाल से लेकर महानगरों तक फैला हुआ है. महानगरों में बैठे मास्टर माइंड इसकी सप्लाई विदेशों तक करते हैं. प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जब्त ट्रक व स्कार्पियो पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर का सत्यापन किया जा रहा है. छापेमारी में डीएसपी रंजन कुमार, अरेराज इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ, पहाड़पुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, दारोगा संतोष जायसवाल, जिला आसूचना इकाई के दारोगा अम्बेश कुमार, जमादार भानू प्रताप द्विवेदी, सिपाही कुमार सिंह, विक्रम कुमार, जितेंद्र कुमार, लखन कुमार चौहान, मिथिलेश कुमार सहित अन्य शामिल थे. उन्होंने बताया कि तस्करों के पास से जब्त मोबाइल का आउट गोइंग व इनकमिंग कॉल सहित फोन बुक को खंगाला जा रहा है. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा. तस्करों के पास से यह सामान हुआ बरामद गांजा- 378 किलो ग्राम ट्रक – एक स्कार्पियो-एक भारतीय नकद राशि- 7706 रुपये नेपाली नकद राशि- 1665 रुपये मोबाइल – सात पीस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें