सात सितंबर से घर-घर होगी गणपति पूजा

गणेश पूजनोत्सव इस बार सात सितंबर को मनाई जाएगी. जहां अभी से गणपति बप्पा माेरेया के जयघोष हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:04 PM
an image

मोतिहारी.गणेश पूजनोत्सव इस बार सात सितंबर को मनाई जाएगी. जहां अभी से गणपति बप्पा माेरेया के जयघोष हो रहे हैं. इस दिन भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कर 10 दिनों तक उनकी विधि पूर्वक पूजा की जाती है. अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन होता है. हिंदू धर्म में भगवान गणेश की विसर्जन और प्रथम पूजनीय का दर्जा प्राप्त है. गणेश चतुर्दशी भगवान गणेश को समर्पित सबसे बड़ा त्यौहार है गणपति के भक्त पूरे साल इस त्यौहार का इंतजार करते हैं. इस त्यौहार की शुरुआत सात सितंबर से हो रही है गणेश उत्सव के दौरान भक्ति भगवान की मूर्ति अपने घरों में स्थापित करते हैं और पूरे विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं. मोतिहारी शहर में दो जगह गणेश पूजा वृहद पैमाने पर होती है. जिसमें पंच मंदिर और दवार देवी स्थान का नाम शामिल है. मूर्तिकार मोहन भगत ने बताया कि गणेश चतुर्दशी नजदीक आ गयी है. ऐसे में मूर्ति बनाने का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. आकर्षक ढंग से यहां मूर्ति को सजाया जाता है. पंचमंदिर गणपति पूजा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. पूजा को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए पूजा समिति द्वारा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. पंचमंदिर में 10 दिन तक मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमे भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा. पूजा को लेकर युवा वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है. जिसमें स्थानीय सनातन धर्मावलंबियों का सहयोग देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version