Motihari News : रक्सौल-सुगौली रेलखंड रेलवे फाटक संख्या 14 ए पर तैनात गेटमैन को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना मंगलवार की रात करीब एक बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार पलनवा थाना क्षेत्र के जैतापुर पंचायत अंतर्गत बिनवाटोला निवासी अंसारूल हक रेलवे में गेटमैन के पद पर कार्यरत है और उनकी ड्यूटी फाटक संख्या 14 ए पर लगी थी. सीने में एक गोली लगने के बाद गेटमैन अंसारूल हक ने मोबाइल से इसकी खबर परिजनों को दी. सूचना के बाद रात में ही रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, रक्सौल पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा, रेल थानाध्यक्ष पवन कुमार, सुगौली रेल थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन, आरपीएफ रक्सौल के इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप घटनास्थल पर पहुंचे.
घायल गेटमैन को बेहोशी की हालत में रक्सौल के एसआरपी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां अस्पताल के निदेशक डॉ सुजीत कुमार व उनकी टीम के द्वारा लगभग पांच घंटे तक लंबा ऑपरेशन करके अंसारूल के सीने में फंसी गोली को निकाला गया. इस दौरान उन्हें चार यूनिट खून भी चढ़ाया गया, जिसकी व्यवस्था आरपीएफ की ओर कि गयी. डॉ सुजीत ने बताया कि अंसारूल अब खतरे से बाहर हैं और आइसीयू में उपचार किया जा रहा है. थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि घायल को होश आ गया है, हालत में थोड़ा सुधार होने के बाद बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.