मोतिहारी. जिला मुख्यालय के दो केन्द्रों पर मंगलवार को एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा संपन्न हुई .एमजेके कन्या इंटर कॉलेज व पॉलटेक्निक कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर दो पालियों में परीक्षा संचालित हुई.प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.30 बजे तक संचालित हुई, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा तीन से छह बजे तक संचालित हुई. प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न होने के बाद एमजेके कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र से बाहर निकलने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा अच्छी गई है. पहली बार इस परीक्षा के लिए शहर में परीक्षा केन्द्र होने पर उन्हे खुशी है. परीक्षार्थी विकास कुमार , पवन कुमार, सचिन कुमार आदि ने बताया कि तीन सौ अंकों की परीक्षा हुई. इसमें 150 प्रश्नों के जवाब देने थे. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट थे. पीजी के मूल विषय से एक सौ पत्र व मेंटल एबलिटी से 50 प्रश्न पूछे गए थे. इसमें रीजनिंग ,गणित अंग्रेजी आदि विषय से प्रश्न पूछे गए थे.परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में निगेटिव मार्किग नहीं है. इसलिए जवाब देने में परेशानी नहीं हुई है. सभी प्रश्नों का जवाब दिया गया है. अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. इधर, सीटी कोआर्डिनेटर सह डीएवी स्कूल के प्राचार्य कौशिक विश्वास ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. प्रथम पाली की परीक्षा में 1001 में 879 परीक्षार्थी शामिल हुए. 122 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में दोनों केन्द्रों पर 1044 में 929 परीक्षार्थी शामिल हुए. 115 अनुपस्थित रहे. परीक्षा केन्द्र पॉलिटेक्निक कॉलेेज में प्रथम पाली में 576 में 505 व द्वितीय पाली में 600 में 536 परीक्षार्थी शामिल हुए. एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में 425 में 374 व द्वितीय पाली में 444 में 393 परीक्षार्थी शामिल हुए. जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर इंट्री मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है