कम से कम 70 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य लेकर करें काम : डीएम

लोकसभा चुनाव में कम से कम 70 प्रतिशत हर हाल में मतदान कराने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने का टास्क जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों को दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:08 PM

मोतिहारी.लोकसभा चुनाव में कम से कम 70 प्रतिशत हर हाल में मतदान कराने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने का टास्क जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों को दिया है. अपने कार्यालय कक्ष में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो और आसानी से मतदाता वोट कर सकें,इसके लिए बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देना जरूरी है. 2019 के चुनाव में 60 प्रतिशत मतदान जिले में हुआ था. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की चर्चा की और कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली,पानी ,रैंप,शौचालय व शेड जैसी बुनियादी सुविधाओं का होना अनिवार्य है. इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने बताया कि जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाया गया है वहां करीब 90 प्रतिशत विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन है. जहां पर बिजली कनेक्शन नहीं है, वहां तुरंत कनेक्शन कराया जाएगा.सभी मतदान केंद्र पर मोबाइल चार्ज करने के लिए स्विच बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर छाया की वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी ताकि मतदाताओं को धूप में खड़ा नहीं होना पड़े. केंद्रों पर चापाकल के अतिरिक्त ठंडा पेयजल के लिए घड़ा का पानी भी मिलेगा. मौके पर डीडीसी समीर सौरभ, नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज, श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश के अलावा शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version