20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी में बच्ची की डूबने से मौत

लखौरा थाने के बहुअरी गांव में आयी बाढ़ के पानी में एक बच्ची डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

मोतिहारी . लखौरा थाने के बहुअरी गांव में आयी बाढ़ के पानी में एक बच्ची डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतका अनुष्का कुमारी (5) उमेश सहनी की पुत्री थी. बताया जाता है कि वह खेलते-खेलते पानी में जा गिरी. ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया, तब तक वह दम तोड़ चुकी थी. उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा. जलबोझी के दौरान डूबे दोनों लोगों का शव नदी से बरामद मधुबन. हरदिया पुल व पुरानी बाजार के पास बूढ़ी गंडक नदी में डूबे दोनों व्यक्तियों का शव शुक्रवार को नदी में उपलाते देख ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. राम जानकी मंदिर परिसर के पास डूबे मधुबन उत्तरी पंचायत के वार्ड नम्बर एक जयमंगल मांझी का शव बागमती की उपधारा सरैया वाजितपुर गांव के समीप से बरामद हुआ है. वहीं हरदिया पुल के पास मधुबन उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी गुंजन कुमार का शव पुल के आगे नदी किनारे बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन से प्राप्त आवेदन के आलोक में यूडी केस दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें