केसरिया. बीजधरी थाना क्षेत्र के सतरघाट स्थित पुल पर बैठ कर फोटो खिंचवाने के चक्कर में एक युवती गंडक नदी में गिर गई, जिसे बचाने के लिए उसके साथ आये एक किशोर भी नदी में कूद गया. हालांकि नदी में गिरने के बाद युवती लापता हो गई है. वहीं ग्रामीणों के सहयोग नदी में कूदे किशोर को सुरक्षित निकाल लिया गया. घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है. बताया जाता है कि गांव के रिश्ते में भाई-बहन लगने वाले केसरिया थाना क्षेत्र के गवन्द्री के एक किशोर व उसी गांव की एक युवती शुक्रवार की अहले सुबह सतरघाट पुल घूमने गए थे, जहां युवती पुल के रेलिंग पर बैठ किशोर से मोबाईल से तस्वीर खिंचवाने लगी. इसी दरम्यान युवती असंतुलित होकर पुल के रेलिंग से नदी में गिर गई, जिसे बचाने के लिए किशोर भी कूद गया. हालांकि नदी में गिरने के बाद युवती लापता हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर को प्राथमिक उपचार करा घटना को लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि लापता युवती की खोज को लेकर एसडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है. एसडीआरएफ की टीम आने के बाद नदी में लापता युवती की खोज की जाएगी. उल्लेखनीय है कि लापता युवती इंटर की छात्रा थी. उसकी शादी अगले वर्ष फरवरी माह में होनी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है