स्मार्ट मीटर हटाकर गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दे सरकार
भाकपा माले तिरहुत जोन की बदलो बिहार न्याय यात्रा के छठे दिन सोमवार को चरखा पार्क में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ.
मोतिहारी. भाकपा माले तिरहुत जोन की बदलो बिहार न्याय यात्रा के छठे दिन सोमवार को चरखा पार्क में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ. जन संवाद को संबोधित करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि संविधान में भारत के सभी नागरिकों से यह वादा किया गया है कि धार्मिक आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा. भारत का संविधान गारंटी करता है कि भारत के तमाम नागरिकों को बराबरी का हक मिले.कहा कि सब के लिए सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय का लक्ष्य संविधान के पहले पन्ने पर है लेकिन जदयू-भाजपा की सरकार में गरीबों का दोहन किया जा रहा है.कहा कि महात्मा गंधी ने कम्पनी राज के खिलाफ सत्याग्रह किया था, लेकिन मोदी सरकार एक हाथ से कारपोरेट घरानों से इलेक्ट्रो बांड के जरिये पैसे ले रही है और दूसरी हाथ से स्मार्ट मीटर के माध्यम से गरीबों का शोषण करने के लिए छुट दे दी है.स्मार्ट मीटर को पूरी तरह से खत्म कर गरीबों को अन्य राज्यों की तरह 200 यूनिट फ्री बिजली देने की मांग सरकार से की.कार्यक्रम को किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव,बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ (ऐक्टू) महासचिव सरोज चौबे,भाकपा माले पूर्वी चंपारण जिला सचिव प्रभु देव यादव आदि ने संबोधित किया. इसकेबाद शहर के कचहरी चौक, जिवधारा, पिपरा चौक व चकिया में नुकड़ सभा आयोजित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है