किसानों को सरकार तीन गुणा दें फसल सहायता राशि : डॉ. शमीम

पूर्व विधि मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. शमीम अहमद ने शनिवार को बंजरिया प्रखंड में बाढ़ ग्रस्त गांव का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:22 PM
an image

बंजरिया. सूबे के पूर्व विधि मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. शमीम अहमद ने शनिवार को बंजरिया प्रखंड में बाढ़ ग्रस्त गांव का दौरा किया. उन्होंने क्षेत्र के खड़वा मुशहर टोली, पचरूखा, वृत्तीया, पाठक टोला, भेला छपरा गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने पानी का जायजा लिया और पीड़ित लोगों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया. साथ ही पूर्व मंत्री ने फसल क्षति को देख किसानों को सरकार से फसल सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वान दिया. कहा कि बाढ़ में प्रखंड क्षेत्र में लगे सफल को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. किसानों ने सूखा से बचाने के लिए लगातार पानी पटा कर धान उपजाया, जब धान काटने का समय आया तो बाढ़ ने आकर उसे नष्ट कर दिया. जिससे किसानों को दो तरफा मार झेलनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बीते वर्षों के अपेक्षा इस वर्ष तीन गुणा फसल सहायता राशि उपलब्ध कराये. जिसे किसान अपने परिवारों के जीविका का संचालन कर सकें. मैके पर सज्जाद आलम ,सीताराम यादव, मुखिया विनोद कुमार यादव, महेंद्र यादव, दिलीप यादव, देवानंद यादव, सुरेन्द्र यादव, ताहिर हुसैन, अजमत अली, जावेद आलम, सदरे आलम थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version