बंजरिया. थाना क्षेत्र के सिसवा चौक स्थित एक वस्त्रालय व रेडीमेड कपड़े के तीन मंजिला दुकान में आग लगने से लगभग 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य के कपड़े और नगदी जल कर राख हो गया. दुकान सिसवा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं – 06 निवासी सिसवा गांव निवासी विजय सहनी का है. अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट की आशंका व्यक्त की जा रही है. जानकारी के अनुसार सिसवा चौक पर वस्त्रालय व रेडिमेड कपड़े की दुकान अवस्थित थी. बुधवार दोपहर 11 बजे के बाद दुकान में अचानक धुआं दिखाई दिया, जबतक दुकान के मालिक व स्थानीय लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना मिलते ही अग्निशामक गाड़ी व बंजरिया थाना पुलिस स्थल पर पहुंची, जहां अग्निशामक टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद आग पर काबू पा जा सका. तबतक दुकान में रखे सभी सामान जलाकर राख हो गया था. पीड़ित दुकानदार विजय सहनी के अनुसार, लगभग 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य के साड़ी, लहंगा, कुर्ती, शूट, ब्रान्डेड रेडीमेड कपड़े जींस, शर्ट, टी – शर्ट सहित अन्य कपड़ा जलकर राख हो गया है. उसके साथ दुकान में रखे 60 हजार कैश, फर्नीचर जल गया. दुकानदार ने बताया कि दोपहर में वह दुकान बंद कर घर खाना खाने चला गया और खाना खाने के बाद मोतीहारी शहर जा रहा था. इसी दौरान स्थानीय दुकानदारों ने फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद स्थल पर पहुंचे तब तक सभी सामान जलकर राख हो गया था. घटना की जानकारी सीओ रोहन रंजन सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है