17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब को लेकर छापेमारी, सरकारी कर्मी पत्नी के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने एक सरकारी कर्मी के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी चुलाई शराब बरामद की है. साथ ही दंपती व पूर्व जिला परिषद सदस्य के पुत्री को भी गिरफ्तार किया है.

बंजरिया (पूचं). एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर थाना क्षेत्र के झखिया चौक पर पुलिस ने शराब को लेकर बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. पुलिस उक्त कार्रवाई रविवार देर संध्या में की. इस दौरान पुलिस ने एक सरकारी कर्मी के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी चुलाई शराब बरामद की है. साथ ही दंपती व पूर्व जिला परिषद सदस्य के पुत्री को भी गिरफ्तार किया है. एक बाइक व मोबाइल भी बरामद कर थाना लाया है. गिरफ्तार तस्करों में थाना क्षेत्र के झखिया निवासी सह बंजरिया 22 के पूर्व जिला परिषद सदस्य का पुत्री व सरकारी कर्मी बाबूलाल सहनी व पत्नी उषा देवी हैं. मामले में पुलिस गिरफ्तार तीनों सहित 10 तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. बरामद शराब की बोतलों में रॉयल स्टैग नामक शराब का 750 एमएल का 7 पीस, 375 एमएल का 13 पीस, एमसी डॉवल्स नामक शराब का 750 एमएल का 11 पीस, जुबली नामक अंग्रेजी शराब के 180 एमएल का 38 पीस, किंग फिशर बीयर नामक शराब का 500 एमएल का 12 पीस व 8 पीएम फ्रूटी नामक शराब के 180 का 13 पीस, ओकेन नामक अंग्रेजी शराब के 750 एमएल का एक पीस व 70 लीटर देसी चुलाई शराब शामिल है. छापेमारी का नेतृत्व मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर अरशद रजा कर रहे थे. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि उक्त जगह से 34.305 लीटर अंग्रेजी व 70 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी है. साथ ही एक पुरुष व दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एक बाइक व मोबाइल को भी जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में गिरफ्तार तीनों तस्कर सहित 10 तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार तस्करों में बाबूलाल सहनी मोतिहारी न्यायालय में चतुर्थवर्गीय कर्मी के पद पर कार्यरत है. इसको लेकर वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है. छापेमारी में मुफस्सिल इंस्पेक्टर अरशद रजा, बंजरिया थानाध्यक्ष, जिला एलटीएफ प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद, दरोगा त्रिभुवन कुमार, संजय कुमार यादव, सुगौली, महिला थाना सहित सभी एलटीएफ सहित पर्याप्त मात्रा में पुरुष व महिला पुलिस बल शामिल थे. मिठाई दुकान के आड़ में कर रहा था शराब का धंधा गिरफ्तार तस्कर बाबूलाल सहनी मोतिहारी न्यायालय में चतुर्थवर्गीय कर्मी के पद पर कार्यरत हैं. उसने झखिया चौक पर मिठाई की दुकान खोल रखी है. इसकी आड़ में वह शराब का धंधा कर रहा था. पूर्व में बंजरिया पुलिस कई बार सूचना मिलने पर कार्रवाई करने के लिए छापेमारी करने पहुंची थी, जहां वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था. रविवार की शाम बंजरिया पुलिस ने रंगेहाथ सरकारी कर्मी पति-पत्नी को धर दबोचा. साथ ही उसके घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी चुलाई शराब बरामद भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें