पंचायत में सरकारी योजनाओं की हुई समीक्षा
चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत उप विकास आयुक्त शम्भू शरण पाण्डेय के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम प्रखण्ड क्षेत्र के मुरला, आमोदेई व चम्पापुर पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण व समीक्षा की.
रामगढ़वा.चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत उप विकास आयुक्त शम्भू शरण पाण्डेय के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम प्रखण्ड क्षेत्र के मुरला, आमोदेई व चम्पापुर पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण व समीक्षा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट, निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन, कचरा प्रबंधन, खेल का मैदान व प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा व स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा इसके क्रियान्वयन में पायी गयी त्रुटियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी श्री पाण्डेय ने बताया चलो गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत आज की यह कार्यवाही है और सबे बारात की विधि व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है जो 31 मार्च तक चलेगा इस बीच किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम नहीं छुटे इसके लिए पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया गया है साथ ही स्वच्छता ग्रहियों को नियमित कचरा संग्रह कर कचरा प्रसंस्करण केन्द्र तक पहुँचाने का निर्देश दिया गया है. जिन व्यक्तियों के घरों में शौचालय नहीं बन पाया है उनको शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया गया है. पदाधिकारियों की टीम ने मनरेगा से कराये गये योजनाओं व निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्यों का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए जयराम चौरसिया, डीपीओ राजेश कुमार, जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छता अभियान गौतम कुमार, बीडीओ राकेश कुमार सिंह, पीओ मनरेगा अमृतेश कुमार, स्वच्छता समन्वयक घनश्याम कुमार, मुखिया नसीबुल हक, मुखिया प्रतिनिधि बब्लू साह, समसू जोहा अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है