सरकार बाढ़ पीड़ितों को दे 12 हजार : डॉ. शमीम

सूबे के पूर्व विधि मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. शमीम अहमद ने शुक्रवार को बंजरिया प्रखंड में बाढ़ ग्रस्त गांव का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 10:38 PM

बंजरिया. सूबे के पूर्व विधि मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. शमीम अहमद ने शुक्रवार को बंजरिया प्रखंड में बाढ़ ग्रस्त गांव का दौरा किया. उन्होंने नाव के सहारे क्षेत्र के सुंदरपुर, जनेरवा, जटवा, बुढ़वा, खैरी, सिसवानिया सहित अन्य गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने पानी का जायजा लिया और पीड़ित लोगों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया. प्रशासन के द्वारा कही भी प्लास्टिक, सूखा पैकेट या अन्य कोई भी राहत साम्रगी का वितरण नहीं किया गया है, सभी जगहों पर लोग बेहाल है. कहा कि खेतों में लगे सभी फसल नष्ट हो गए हैं. बाढ़ में घिर जाने के बाद सभी लोगों का कार्य बंद है, लोग बेरोजार बैठे हैं. सरकार बाढ़ सहायता राशि 6 – 7 हजार के बदले 12 हजार रुपये सभी परिवार को अविलंब उपलब्ध कराएं. जिससे बाढ़ पीड़ित परिवारों का जीविका का संचालन हो सकें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सज्जाद आलम, महेंद्र यादव, देवानंद यादव, सुरेन्द्र यादव, ताहिर हुसैन, अजमत अली, जावेद आलम, जमील अख्तर, शमीमुल हक सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version