बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों की जगह सरकार देगी नया मकान: गोपालजी

किरतपुर के बाढ़ प्रभावितों पीड़ा दुखद है, लेकिन केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार इनकी हर समस्याओं के समाधान में जी जान से जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:10 PM

दरभंगा. किरतपुर के बाढ़ प्रभावितों पीड़ा दुखद है, लेकिन केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार इनकी हर समस्याओं के समाधान में जी जान से जुटी है. यह बात सांसद गोपालजी ठाकुर ने रविवार को किरतपुर के भुबोल कोसी बांध के कटाव स्थल का जायजा लेने के बाद कही. बांध पर शरण ले रखे बाढ़ से विस्थापित लोगों की स्थिति की जानकारी ली. उन्हे आश्वास्त करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन उनके साथ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित एनडीए के अन्य नेताओं का बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचना इसका प्रमाण है. सांसद पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि हर परिवार को सात हजार रुपए की आपदा सहायता राशि, विस्थापित को मकान तथा बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए मकानों की जगह पर नया मकान के लिए मुख्यमत्री के द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश दिया जा चुका है. मौके पर महावीर सिंह, निर्गुण यादव, शक्ति महतो, संजीत सिंह, काली साहु, सोनू सिंह, चंदन झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version