सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार से शुरू

लोक आस्था सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर सोमवार को मीना बाजार रोड एवं बलुआ रोड पूरी तरह से सज चुका है. बाजार में नारियल, सूप, केला, सेव, की बिक्री जोरों पर हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:08 PM

मोतिहारी.लोक आस्था सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर सोमवार को मीना बाजार रोड एवं बलुआ रोड पूरी तरह से सज चुका है. बाजार में नारियल, सूप, केला, सेव, की बिक्री जोरों पर हो रही है. हर चौक-चौराहा पर फुटकर दुकानदारों ने दुकान लगा कर पूजा से संबंधित सामानों की ब्रिकी शुरू हो गयी है. खरीदारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र में उमड़ी भीड़ से बाजार के हर चौक-चौराहा गुलजार है. बाजार में खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ से जहां व्यापारियों में उत्साह नजर आया. वहीं दामों में इजाफा होने के बाद भी लोगों की ओर से खरीदारी खूब की जा रही है. सुबह से ही बाजार में खरीदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. जो लगातार शाम तक खरीदारी में लोग जुटे रहे.

सोने का सूप 7000 से शुरू तो चांदी का 5000 में

पीतल और बास के अलावा मार्केट में सोने चांदी का भी सूप उपलब्ध है मीना बाजार रोड में राम भवन राम यमुना प्रसाद ज्वेलर्स के अमित कुमार न बताया की शोरूम में 1 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक वजन के सूप मिल जाता है.चांदी की सूप की कीमत 5000 से 80000 तक में है वहीं सोना का सूप 7000 से लेकर 4 लाख तक मिल रहा है. सीजन में 50 से 70 पीस तक सोने और चांदी की बनी सूप बिक जाती है.

भिक्षाटन कर छठी मइया की कर रहे हैं आराधना

छठ पूजा को लेकर बाजारों में घूम-घूम कर भिक्षाटन कर रहे हैं. कुछ लोग मनौती के अनुसार भिक्षाटन कर छठी मइया की आराधना करने में जुटे हैं. ऐसे लोग अपनी मनौती पूरा करने के लिए भिक्षा मांग कर छठी मइया व भगवान भास्कर की आराधना करते हैं. इधर बाजार से लेकर ग्रामीण इलाके तक इन दिनों लोक गायिका शारदा सिन्हा की आवाज में बजाये जा रहे छठ गीत माहौल को भक्तिमय बना रहे हैं.

क्या कहते हैं छठव्रती

छठ पूजा करने वाली महिला मीरा देवी, अंजू देवी, सोनाली देवी, अंजलि देवी और अर्चना देवी ने कहा कि छठ पूजा का एक विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि पूजन सामग्री और अन्य सामानों का दाम पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ा है. लेकिन पूजा में किसी चीज की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि महंगाई होने के कारण प्रसाद की मात्रा थोड़ी कम कर दी जाएगी. बाकी सभी कार्य पूरे उत्साह के साथ किया जाएगा.

छठ पूजा पर सज गयी फलों की दुकान, महंगाई बेअसर

आस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर के चौक चौराहा पर फलों का बाजार सज गया है. सोमवार को सड़क किनारे दर्जनों दुकानें लगाई गयी. ग्राहक एक किलो से लेकर एक पेटी तक खरीद रहे है. दुकानों पर खरीदारी खूब हो रही है. दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि बाजार में फल इस बार बीते साल की तुलना में 10 फीसदी महंगा है. लेकिन कारोबारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद लग रही है. छठ पूजा में फल का महत्व है. लोग अपनी क्षमता के अनुसार सभी फलों की खरीदारी कर रहे हैं. कल से खरीदारी में और तेजी आएगी.

छठ पूजा पर फलों और मिट्टी के बने समानों के दाम

सेव 100 से 160 रुपए केजी

संतरा 80 से 100 रुपए केजी

नाशपाती 80 रुपए केजी

नारियल 30 से 50 रुपए पीस

अमरूद 100 से 160 रुपए केजी

केला 50 से 80 रुपये दर्जन

डाब नारियल 70 से 90 रुपए पीस

पानी फल 60 से 70 रुपए केजी

कच्चा हल्दी 80 से 120 रुपए केजी

अनारस 60 से 80 रुपए पीस

अनार 200 से 250 रुपए केजी

शरीफा 120 से 160 रुपए केजी

हाथी 200 से 300 रुपए पिस

छोटा दीया 100 से 120 सैकड़ा

बड़ा दीया 150 से 180 सैकड़ा

खपड़ी 20 से 25 पीस

हड़ियां 70 से 100 पिस

आम की लकड़ी बिक रही 120 से 150 रुपये किलो

छठ का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर ही बनाया जाता है. माना जाता है कि मिट्टी का चूल्हा सबसे ज्यादा पवित्र होता है. इसी तरह आम की लकड़ी का जलावन के लिए प्रयोग किया जाता है. इसी लकड़ी पर छठ का प्रसाद तैयार होता है. आम की लकड़ी बेचने वाले भारी मात्रा में गांव से शहर लकड़ी कटवा कर लाते हैं. लकड़ी बेचने वाले लोगों का कहना है कि इस बार इसकी कीमत काफी महंगी हो गई है. विक्रेताओं ने बढ़े हुए दाम पर इसे खरीदा है. इसलिए कीमत अधिक ले रहे हैं. आम की लकड़ी 120 से ₹150 प्रति पांच किलो की दर से बेचा जा रहा है.

पीतल के कस्टमाइज सूप की डिमांड

इस छठ पूजा पर पीतल का सूप की खूब डिमांड है इसमें कस्टमाइज सूप की भी मांग बढ़ी है. हर साल से ज्यादा इस बार उछाल देखने को मिल रहा है सोनारपट्टी के मुन्ना कुमार ने बताया कि छठ वाला सूप बनाने में शुद्धता का खास ध्यान रखा जाता है. धातु की शुद्धता के साथ साफ सफाई भी का भी ध्यान रखा जाता है. अब कस्टमाइज सूप बनाया जा रहा है. सूप में भगवान भास्कर के चित्र, कलश, केले के पेड़ आदि के चित्र होते हैं. दुकानदार ने बताया कि पीतल का रेट फिलहाल 800 से लेकर ₹1000 किलो तक है पिछले साल की तुलना में पीतल के दामों में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है मार्केट में 600 से लेकर 1200 तक सूप उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version