किराना दुकान लूट मामले का खुलासा
बख़री बजार स्थित अशोक साह के किराना दुकान से छह मई को 15 हजार लूट मामले का एसआइटी टीम ने पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में लूट कांड का सफल उद्भेदन कर दिया है.
पताही. थाना क्षेत्र के बख़री बजार स्थित अशोक साह के किराना दुकान से छह मई को 15 हजार लूट मामले का एसआइटी टीम ने पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में लूट कांड का सफल उद्भेदन कर दिया है. डीएसपी कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने लूट मामले में महमदी गांव के अपराधी मिथलेश उर्फ लम्बू उर्फ दारा को घटना में उपयोग किये गये देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि बख़री बजार स्थित किराना दुकान से छह मई को हुए लूट मामले में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान एवं आमसूचना के आधार पर लूटकांड में शामिल अपराधी मिथलेश कुमार उर्फ लंम्बू उर्फ दारा को गिरफ्तार किया गया . गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के पूछ ताछ में लूट की घटना में अपने गिरोह का खुलासा किया गया है एवं लूटकांड एवं छिनतई की अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. उसके निशानदेही पर घटना में उपयोग किये गये देशी पिस्तौल एवं कारतूस को बरामद किया गया है . उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल एक अपराधी गोविंद दास उर्फ पप्पू ग्राम हरपुर थाना सकरा मुजफ्फरपुर ने घटना को अंजाम देने के बाद भगवानपुर थाना के कांड में 13 मई 2024 में न्यायालय ने आत्मसमर्पण कर दिया है . जो अभी हाजीपुर जेल में बंद है . पुलिस कांड में शामिल अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है . छापेमारी में डीएसपी के साथ मधुबन इंस्पेक्टर असोक पाण्डेय, थानाध्यक्ष कैलास कुमार , क्यूआरटी प्रभारी अशोक साह, अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी दारोगा रीना कुमारी एवं पुलिस बल शामिल थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है