रिश्तेदार का इलाज कराने गये थे परिजन, घर में हो गयी चोरी
बरहरवा कला पश्चिमी पंचायत के आदिया गांव में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी,गहना एवं कपड़ा समेत लगभग 14 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली.
कोटवा. थाना क्षेत्र के बरहरवा कला पश्चिमी पंचायत के आदिया गांव में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी,गहना एवं कपड़ा समेत लगभग 14 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी सुबोध पांडेय ने थाने में दिये आवेदन में बताया है की घर के सभी लोग अपने संबंधी के इलाज कराने के लिए मोतिहारी डेरा पर चले गए थे.घर में ताला लगा हुआ था. चोरों ने चाहर दिवारी को फांद कर घर में घुसे व घर के सभी कमरों में लगा ताला को तोड़कर रूम में रखे अलमीरा एवं पेटी ट्रंक में रखे सामानों की चोरी कर ली गयी. दस लाख रुपए मूल्य की सोने का जेवर एवं पचास हजार मूल्य के चांदी का सिक्का व एक लाख रुपए मूल्य के साड़ी वहीं गल्ला में रखे नगदी एक लाख पांच हजार सात सौ रुपए एवं आई सी आई बैंक का चेक बुक की चोरी कर ली गयी. जिसमे कुछ चेक बुक पर दस्तखत किया हुआ है. अपने आवेदन में यह भी बताया गया है वे जमीन के खरीद बिक्री का कार्य करने का व्यवसाय करते हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया गया. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया की आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है