दो पक्षों के बीच तनाव, रोड़ेबाजी में आधा दर्जन घायल

का थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर बुधवार की सुबह ताजिया मिलानी जुलूस के दौरान एक धार्मिक स्थल के समीप दो पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 9:59 PM

सिकरहना. ढाका थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर बुधवार की सुबह ताजिया मिलानी जुलूस के दौरान एक धार्मिक स्थल के समीप दो पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस दौरान हुई रोड़ेबाजी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. उक्त चौक के समीप तीन गांव फुलवरिया, बंगाली टोला एवं महुआवा गांव का मुहर्रम मिलानी होता है. मिलानी के दौरान वहां लोगों की काफी भीड़ होती हैं. पास में ही स्थित एक धार्मिक स्थल के समीप दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ निशा, डीएसपी अशोक कुमार, एसएचओ अभिनंदन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घेराबंदी को नुकसान पहुंचाने को लेकर विवाद बढ़ गया. फिलहाल स्थिति सामान्य है. वहां पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई हैं. घटना की उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है. दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version