बांस काटने के विवाद में आधा दर्जन लोग घायल, एक की मौत
हरपुरराय पंचायत के अहीरगावा के वार्ड नंबर 3 में बांस काटने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
हरसिद्धि .थाना क्षेत्र के हरपुरराय पंचायत के अहीरगावा के वार्ड नंबर 3 में बांस काटने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल मोतिहारी और रहमानिया में हो रहा था. इस दौरान इलाज के क्रम में शिवनाथ बैठा (60 वर्ष) की मौत रहमानिया में हो गई. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि रामसूरत राम व श्रीनाथ बैठा के घर से बांस काटने को लेकर विवाद हुई थी, जिसमें शिवनाथ बैठा की भावो मंजू देवी पति कंकर बैठा के द्वारा रामसूरत राम पर बांस काटने का आरोप लगाया था. पूछने पर रामसूरत राम ने बताया कि हम लोग बांस नहीं कटे हैं जो आप लोगों को करना है कर लीजिए. उसके बाद दोनों तरफ से तू-तू मैं-मैं व गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें घायल शंकर बैठा, शिवनाथ बैठा, उमेश राम ,शांति देवी, राजा कुमार, रामसूरत राम इत्यादि लोग घायल हो गए. राम सूरत राम के तरफ से उमेश राम (30 वर्ष), शांति देवी (45 वर्ष), राजा कुमार (22 वर्ष) का इलाज सदर अस्पताल मोतिहारी में चल रहा है. वहीं सदर अस्पताल मोतिहारी से स्थानीय पुलिस ने रामसूरत राम को गिरफ्तार कर स्थानीय थाना लाकर पूछताछ कर रही है. वही मृतक शिवनाथ बैठा का शव अभी हॉस्पिटल में है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव को सौप दी जाएगी. मारपीट में दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी. साथ ही, मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है