13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में 18 से होगी अर्धवार्षिक परीक्षा

जिले के सभी मिडिल एवं प्राइमरी विद्यालयों में वर्ग एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की 18 से 24 सिंतबर तक अर्धवार्षिक मूल्याकंन परीक्षा आयोजित की जायेगी.

मोतिहारी.जिले के सभी मिडिल एवं प्राइमरी विद्यालयों में वर्ग एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की 18 से 24 सिंतबर तक अर्धवार्षिक मूल्याकंन परीक्षा आयोजित की जायेगी. अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए राज्यस्तर से इस बार परीक्षार्थीयों के लिए सीलबंद प्रश्न पेपर एवं उत्तर पुस्तिका विद्यालयों को भेजा जा रहा है. इधर एससीइआरटी द्वारा क्वेश्चन पेपर व उत्तर पुस्तिका जिला मुख्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. जिला मुख्यालय द्वारा सभी क्वेश्चन पेपर व उत्तर पुस्तिका 13 सितंबर शुक्रवार तक प्रखंड मुख्यालय को उपल्बध करा दिया जायेगा, ताकि वितरण कार्य किया जा सके. बीइओ को जिम्मेदारी दी गयी है कि 13 सितंबर के बाद कवेश्चन पेपर एवं उत्तर पुस्तिका जिले के सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल में उपल्बध कराना सुनिश्चित करेंगे. गौरतलब है कि जिले में पहली बार एससीइआरटी द्वारा क्वेश्चन पेपर मिडिल एवं प्राइमरी विद्यालय के परीक्षार्थियों के होने वाली अर्धवार्षिक मूल्याकंन परीक्षा के लिए भेजी गयी है. वीक्षण कार्य के लिए होगी शिक्षकों की तैनाती

18 सितंबर से आयोजित होने वाली परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए लगाये गये शिक्षकों की तैनाती विद्यालय के नजदीक स्थित विद्यालयों में कर दी गयी है. साथ ही समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय द्वारा परीक्षा के दौरान वीक्षण कार्य में लगाये गये शिक्षकों को निर्देश भी दिया गया है. कहा गया है वीक्षण कार्य के लिए लगाये गये शिक्षक ससमय विद्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे.

– करीब ढाई लाख परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल में आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक मूल्याकंन परीक्षा में करीब ढ़ाई लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. सभी परीक्षार्थियों का विद्यालयवार आंकड़ा इकट्ठा करते हुए क्वेश्चन पेपर एवं उत्तर पुस्तिका विभाग की ओर से उपल्बध करायी जा रही है.

शिक्षकों का होगा मूल्यांकन

प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल में आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर शिक्षकों का भी मूल्यांकन होगा. साथ ही अर्धवार्षिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं प्रदर्शन के आधार पर ही शिक्षकों के शैक्षणिक कार्य का मूल्यांकन सेवा पुस्तिका में दर्ज होगा. इस बार वीक्षण का कार्य दूसरे स्कूल के शिक्षक करेंगे.

मॉनीटरिंग के लिए टीम होगी गठित

जिले के सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल में आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न करने के लिए एवं लगातार परीक्षा की मॉनीटरिंग करने के लिए जिलास्तर एवं प्रखंड स्तर पर टीम का गठन किया जाएगा. गठित टीम के पदाधिकारी परीक्षा के दौरान लगातार विद्यालयों की मॉनीटरिंग करेंग, ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो सके.

क्या कहते हैं अधिकारी

18 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाली अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. सभी स्कूलों को परीक्षा से पहले क्वेश्चन पेपर व उत्तर पुस्तिका मिल जायेगी. इसके लिए प्रखंड स्तर पर भेजा जा रहा है.

हेमचन्द्र, डीपीओ, एसएसए,पूर्वी चंपारण्

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें