मधुबन धमाका में शामिल हार्डकोर नक्सली कामेश्वर राम सहित दो गिरफ्तार
पुलिस ने डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में मधुबन धमाका में शामिल हार्डकोर नक्सली कामेश्वर राम व पकड़ीदयाल से लूटकांड के वारंटी टकलू सहनी उर्फ रितेश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है.
पकड़ीदयाल(पूचं). पुलिस ने डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में मधुबन धमाका में शामिल हार्डकोर नक्सली कामेश्वर राम व पकड़ीदयाल से लूटकांड के वारंटी टकलू सहनी उर्फ रितेश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है. डीएसपी सुबोध कुमार ने इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न मामलों के वांछित आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में पताही के पटखौलिया से कामेश्वर राम की गिरफ्तारी हुई है.
कामेश्वर राम पर पताही थाना कांड संख्या 16/15 सीएल एक्ट,कांड संख्या 191/17 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम,मधुबन थाना कांड संख्या 88/5,कांड संख्या 89/5,कांड संख्या 90/5 तथा कांड संख्या 91/5 में मामला दर्ज है. 23 जून 2005 को 300 माओवादियों ने घेर लिया. नक्सलियों ने दिन के करीब एक बजे एक साथ मधुबन थाना,एसबीआइ की शाखा व सीताराम सिंह के आवास पर हमले किये. माओवादी हमले में एसबीआइ के गार्ड कृष्णनगरा निवासी नारायण सिंह तथा थाना के जवान नाशिर हुसैन मारे गए. उसी रात फेनहारा थाना के चमैनिया में पुलिस माओवादी मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए थे. गिरफ्तारी के लिये हुई छापेमारी में इंस्पेक्टर सह पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष शकुन्तला कुमारी, पुअनि राजेश कुमार,पीएसआई अनूप कुमार,बबन कुमार, तथा इंस्पेक्टर सह पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार, पुअनि अजय कुमार,पीएसआई धनंजय कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.