चकिया में हार्पिक ब्रांड का नकली प्रोडक्ट निर्माण का खुलासा
नगर परिषद क्षेत्र चकिया में हार्पिंक ब्रांड के नकली प्रोडक्ट निर्माण कंपनी का शुक्रवार को खुलासा हुआ है.
चकिया.नगर परिषद क्षेत्र चकिया में हार्पिंक ब्रांड के नकली प्रोडक्ट निर्माण कंपनी का शुक्रवार को खुलासा हुआ है. यह खुलासा नगर परिषद क्षेत्र के अहिरौलिया वार्ड नंबर 19 रजनीकांत चौरसिया के घर पर छापेमारी के दौरान हुआ, जिसमें कंपनी के पटना के अधिकारी सुनिल पांडेय व रविपांडेय के अलावा चकिया पुलिस टीम के पीएसआई राजकुमार राजू आदि शामिल थे. छापेमारी के बाद नकली निर्माण कंपनी से जुड़े धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है. कंपनी के अधिकारी रवि पांडेय ने बताया कि 300 तैयार पैक बरामद हुआ है, जो एसीड व केमिकल्स बनाया जाता था. इसके अलावा खाली डब्बा व ढक्कन भी बरामद हुआ है. इसकी आपूर्ति चकिया के अलावा मोतिहारी, घोड़ासहन, मधुबन, मुजफ्फरपुर, अरेराज सहित बिहार के विभिन्न शहरों में होती थी. छापेमारी स्थल से स्टीकर भी बरामद किया गया है. पकड़े गये सामानों को चकिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि ब्रांड के अधिकारी के आवेदन मिलने के साथ हार्पिक कंपनी के नकली ब्रांड से जुड़े लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. चकिया के नकली कंपनी में होता है ब्रांडेड समान का निर्माण
चकिया. नगर परिषद क्षेत्र में हार्पिक का नकली प्रोडक्ट कोई नई बात नहीं है. इसके पहले कैस्टॉल का नकली मोबिल, लकमे का प्रोडक्ट, हिन्दुस्तान यूनि लिवर, सौदर्य प्रसाधरण सामग्री, थाना के पिछे ही नकली खाद व दवा निर्माण कंपनी का उदभेदन हो चुका है. मामले में अभियुक्त फरार बताये जाते है. जानकार सूत्र बताते है कि चकिया में ही नकली दुग्ध से लेकर सरसो तेल, रिफाइन आदि का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसका टीम गठित कर छापेमारी हो तो खुलासा हो सकता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में पकड़े गये नकली प्रोडक्ट के निर्माणकर्ताओं के खिलाफ जांच व छापेमारी की जा रही है. अगर नये स्तर पर कही हो रहा है तो सूचना के साथ कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है