हरसिद्धि के मजदूर की आंध्र प्रदेश में हुई मौत, प्रदर्शन
प्रखंड क्षेत्र के हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी शंभू सहनी के पुत्र मजदूर धर्मेंद्र कुमार सहनी (29 वर्ष) की मौत आंध्र प्रदेश में हो गयी.
हरसिद्धि. प्रखंड क्षेत्र के हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी शंभू सहनी के पुत्र मजदूर धर्मेंद्र कुमार सहनी (29 वर्ष) की मौत आंध्र प्रदेश में हो गयी. गुरुवार को उसका शव पैतृक गांव हरसिद्धि पकड़िया पहुंचा. आक्रोशित परिजन शव को ठेकेदार के दरवाजे पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज पासवान एवं सीओ कनकलता को मिली. जिसके बाद दोनों पदाधिकारी परिजन के घर पहुंचे. बीडीओ मनोज पासवान ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार आंध्र प्रदेश के किसी कंपनी में मजदूरी का काम करता था. उसे उसके घर के बगल के ठेकेदार राजू यादव कंपनी में मजदूरी कराने के लिए गए थे. बीडीओ श्री पासवान ने बताया कि तीन या चार जुलाई को काम करते हुए मजदूर का पैर फिसला और टूट गया, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. इलाज के क्रम में ही 14 जुलाई को उसकी मौत हो गयी. वहीं के थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उस प्राथमिकी के साथ गुरुवार को शव उसके घर पहुंचा. बीडीओ श्री पासवान ने बताया कि मृतक के परिजन को बिहार राज्य प्रवासी दुर्घटना अधिनियम 2008 के तहत मृतक के परिजन को दो लाख रुपये दिया जाएगा. उसके बाद बीस हजार रुपए पारिवारिक लाभ दिया जाएगा. कंपनी भी मजदूरों का इंश्योरेंस करवाती है तो इंश्योरेंस का लाभ भी कंपनी के द्वारा परिजन को मिल जाएगा और ठेकेदार भी अपनी ओर से सहयोग राशि प्रदान करेगा. श्री पासवान ने बताया कि अभी प्राथमिकी की कॉपी ही मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र मिल जाने के बाद सरकार की ओर से मिलने वाली राशि मृतक के परिजन को दे दी जाएगी. इन्हीं सभी समझौता के आधार पर परिजन ठेकेदार के दरवाजे पर से शव को हटाए और अंत्येष्टि के लिए ले गए. शव के आने की सूचना पर जिला से श्रम विभाग के अधीक्षक व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है