स्वच्छ वातावरण में होगी प्रधान शिक्षक नियुक्ति परीक्षा

बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा 29 जून को आयोजित प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक पद की प्रतियोगिता परीक्षा हर हाल में स्वच्छ वातावरण में कराने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:18 PM

मोतिहारी- बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा 29 जून को आयोजित प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक पद की प्रतियोगिता परीक्षा हर हाल में स्वच्छ वातावरण में कराने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने दिया है. परीक्षा को ले एसपी के साथ आयोजित संयुक्त ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए आयोग के सचिव द्वारा भेजे गये निर्देशों की जानकारी दी और उसका सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया. कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. परीक्षा को ले जिले भर में 20 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं,जहां 12180 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पुलिस पदाधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया.परीक्षा एक पाली में 12:00 बजे मध्यान से 02:30 बजे अपराह्न तक चलेगी. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को सुबह 09:30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति रहेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले अर्थात 11:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस अवसर पर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि गहन जांच व तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर,घड़ी आदि लेकर नहीं जायेगा. परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे.चप्पल पहन कर परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएंगे. इस अवसर पर स्टैटिक दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version