Loading election data...

ड्यूटी से गायब पूर्वी चंपारण के पांच चिकित्सकों की जा सकती है नौकरी

पक्ष रखने को ले राज्य मुख्यालय ने दिया एक और मौका

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 8:30 PM

वरीय संवाददाता,मोतिहारी पूर्वी चंपारण के सदर अस्पताल सहित विभिन्न प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालयों में पदस्थापित चिकित्सकों पर जिला के साथ राज्य स्तर पर कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. इसको ले 28 जून को अंतिम मौका दिया गया है अपना पक्ष रखने के लिए. क्योंकि ऐसे करीब पांच चिकित्सक विभाग द्वारा जारी पत्र के बावजूद अपना पक्ष नहीं रख सके हैं, जिन्हें फिर से अपर निदेशक डॉ अलका सिन्हा ने एक बार और मौका दिया है. अगर इस बार ऐसे चिकित्सक उपस्थित नहीं होते है तो इनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डॉ आनंद कुमार सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेतरिया फरवरी 2021 से लगातार अनुपस्थित है. इसी तरह डॉ राजीव कुमार चंदन सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल 16 सितंबर 2020 से गायब है. डॉ अमिताभ चौधरी रेफरल अस्पताल ढाका 2016 को संकल्प निर्गत तिथि से अनुपस्थित है. डॉ मो. साजिद अनवर सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकड़िया पहाड़पुर 06 सितंबर 2021 को योगदान देने के पश्चात गायब हो गये. डॉ रोहित कुमार अनुमंडलीय अस्पताल अरेराज 14 दिसंबर 2021 से गायब है. इस मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया है. जिला स्तर पर सूचना के बाद राज्य स्तर ने कार्रवाई आरंभ कर दी है. पहले तो ये चिकित्सक अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हो सके, पुन. इन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है. सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय स्तर पर इसकी सूचना पटना मुख्यालय को दी गयी है, जिसके बाद यह कार्रवाई आरंभ की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version