हीट वेव से निपटने को ले स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग में बेहतर तैयारी की गयी है.
मोतिहारी. हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग में बेहतर तैयारी की गयी है. इसके लिए सदर अस्पताल में हीट वेव वार्ड के अतिरिक्त एसी, सेलिंग फैन, वाल फैन, प्याऊ तथा हीटवेव वार्ड में 24 घंटे चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉफ तथा नर्स की तैनाती की गयी है. जानकारी के अनुसार जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं आपदा प्रबंधन को इसके लिए तैयारी करने का निर्देश दिया है. प्रचार-प्रसार करने के साथ टैंकर में पानी चौक-चौराहों पर लगाने का भी निर्देश दिया है. इधर स्वास्थ्य विभाग ने हीटवेव को पूरी तैयारी की है. अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे ने बताया कि सदर अस्पताल में ओपीडी पुराने भवन व एमसीएच बिल्डिंग सहित अन्य भवनों में कुल 187 सेलिंग फैन, 83 एसी व 56 वाल फैन लगाये गये है. इसके अतिरिक्त हीटवेव वार्ड बनाये गये है, जिसमें आठ बेड, एक एसी, दो सेलिंग फैन, एक वाल फैन लगाया गया है. सदर अस्पताल में 25 अप्रैल 217 से प्याऊ काम करा है. कुछ तकनीकी कारणों से यह खराब हो गया था, लेकिन अप्रैल माह 2024 से बढ़ती गर्मी को देखते हुए इसे ठीक करा लिया गया है, ताकि मरीजों को ठंडा पानी मिल सके. लू से बचने के लिए किये जा रहे प्रचार-प्रसार सरकार द्वारा लू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. प्रत्येक दिन न्यूज पेपरों में सरकार द्वारा लू से बचने के लिए विज्ञापन आ रहा है. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा चौक-चौराहों पर पोस्टर-बैनर लगाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है