स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संग्रामपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया.
मोतिहारी. जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया. इस कड़ी में मंगलवार को स्वास्थ्य महकमा की टीमे संग्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांवों का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह कर रहे थे. सीएस ने जल जमाव से होने वाली बीमारियों पर नियंत्रण हेतु आशा व आशा फैसिलेटेटर को पर्याप्त मात्रा में ओआरएस व जिंक की गोली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही बाढ़ के दौरान बीमार लोगों को इमरजेंसी सुविधाएं व आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकों को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. मौके पर महामारी पदाधिकारी डॉ राहुल राज ने सीएस को जानकारी देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है. डायरिया व जलजनित रोगों के नियंत्रण के लिए जिले में ओआरएस व एंटी डायरियल के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध कराया गया है. बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल व क्विक रिस्पॉस टीम का गठन करने सहित चलंत, स्थायी व अस्थायी चिकित्सा दल का गठन किया गया है. साथ ही बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण प्रभावित नहीं हो इसका भी निर्देश दिया गया है. टीम में सीएस के अतिरिक्त एसीएमओ डॉ श्रवण पासवान, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शीतल नुरूल्ला, यूनिसेफ के प्रतिनिध धर्मेनद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है