झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत

मॉनसून ब्रेक होने के साथ ही खेती किसानी का काम तेज हो गया है. किसान धान फसल की रोपनी में जुट गये है. वही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 11:16 PM

मोतिहारी.मॉनसून ब्रेक होने के साथ ही खेती किसानी का काम तेज हो गया है. किसान धान फसल की रोपनी में जुट गये है. वही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. पिछले तीन दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है. सोमवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. दिन निकलने के साथ ही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. सुबह मॉनिंग वाक पर निकले लोगों को बारिश के कारण जल्द ही घर वापस लौटना पड़ा. दिन में भी करीब साढ़े ग्यारह बजे दूसरी बार बारिश हुयी. उसके बाद दिन खुला, चंद घंटों के लिए सूर्य निकला और फिर आसमान में बादल छा गये. बारिश होने से शहरी क्षेत्र में जल-जमाव के साथ कीचड़ की समस्या बन गयी. कई गली मोहल्ला में नाला जाम होने से कुछ घंटों के लिए जल-जमाव की स्थिति बनी रही. वही बाजार में कीचड़ से राहगीरों को परेशानी झेलना पड़ा. जून माह में सामान्य से 48.84 एमएम कम हुई बारिश जिले का सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा. इस दौरान जिलेभर में रविवार को कूल 787.00 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. इसके साथ ही पूरे जून माह का सामान्य औसत वर्षापात 181.10 एमएम के विरुद्ध वास्तविक औसत वर्षापात 92.64 एमएम दर्ज की गयी है. कृषि विभाग के अनुसार जून माह में 48.84 एमएम कम बारिश दर्ज की गयी है. वहीं जुलाई माह के पहले दिन अच्छी बारिश होना खेती के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version