तीसरे दिन भी जिले में हुई झमाझम बारिश
जिले में तीसरे दिन गुरुवार को भी झमाझम बारिश हुई. पिछले मंगलवार से हो रही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है.
मोतिहारी.जिले में तीसरे दिन गुरुवार को भी झमाझम बारिश हुई. पिछले मंगलवार से हो रही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. काल बैशाखी ने पूर्वी चंपारण सहित पूरे राज्य में अपने आगमन का अहसास करा दिया. तीन घंटे के दौरान गुरुवार को करीब 16 एमएम वर्षा हुई. 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा चली. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में मंगलवार को 14.34 मिली मीटर वर्षा पात रिकॉर्ड की गयी. वही बुधवार को 17.93 एमएम बारिश दर्ज हुआ. जबकि गुरुवार को भी तकरीबन 16 एमएम बारिश होने के कयास लगाये गये हैं. इन तीन दिनों में करीब 48 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. इनमें सर्वाधिक बारिश आदापुर में 53.20 एमएम हुई है. वहीं सबसे कम वर्षापात चकिया में 1.80 एमएम रिकॉर्ड किया गया है. मौसम में बदलाव के साथ जिले में 18 से 20 कि एम प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चल रही है. बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट से मौसम सुहाना हो गया है. डॉ राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पुसा मौसम विभाग के अनुसार जिले में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. बारिश से हरी सब्जी, गन्ना फसल, मक्का सहित अन्य फसल को लाभ हुआ है. इसके साथ बारिश से खरीफ खेती की तैयारी में किसानों को मदद मिलेगी. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सड़कों पर जल-जमाव से लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है. नाला जाम होने के कारण गली-मोहल्लों में भारी जल-जमाव का सामना करना पड़ रहा है. एलएनडी के बगल से कृष्णा नगर मोहल्ला को जानेवाली पथ में सड़कों पर जल-जमाव की समस्या बनी हुयी है. नाला से पानी का बहाव अवरूद्ध होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर जमा है. अगरवा ,चांदमारी मोहल्ला में भी कई जगहों पर जल-जमाव की समस्या है. एमएस कॉलेज से चांदमारी व चिलवनिया मोहल्ला की ओर जाने वाली मोहल्ला की मुख्य पथ जल-जमाव के कारण नरक बन गया है. इस पथ में चिलवनिया मोहल्ला तक कई जगहों पर जल-जमाव की समस्या है. अधिकांश वार्ड के कई गली-मोहल्ला में जल-जमाव से लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है. हालांकि बारिश के जल-जमाव वाले इलाकों से पानी निकासी का कार्य निगम कर रही है. गुरूवार को एलएनडी कॉलेज पथ के नाला से सुपर शॉकर मशीन से पानी की निकासी की गयी. नाला होने के बाद भी सुपर शॉकर मशीन से पानी की निकासी करने में निगम को अतिरिक्त भार वहन करना पड़ रहा है. जबकि पथ में बड़ा ड्रेन बना हुआ है. इसके बाद भी नाला की उड़ाही ससमय नहीं करने के कारण बारिश होने पर जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है