20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात करोड़ की हेरोइन जब्त,वैशाली के दो तस्कर गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण में मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बुधवार की रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली. छतौनी एनएच 28 से सात करोड़ की हेरोइन के साथ कार सवार दो तस्कर पकड़े गये.

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण में मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बुधवार की रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली. छतौनी एनएच 28 से सात करोड़ की हेरोइन के साथ कार सवार दो तस्कर पकड़े गये. उधर रामगढवा में हेरोइन बनाने वाले केमिकल्स के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. छतौनी में पकड़े गये दोनों तस्कर वैशाली जिले के रहने वाले हैं.वह नेपाल से हेरोइन की खेप लेकर वैशाली जा रहे थे. वहां से महानगरों में सप्लाई करते हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि छतौनी में गिरफ्तार तस्करों में वैशाली के बिहारी गांव के रत्नेश कुमार मिश्र व रोहना गांव के धर्मवीर कुमार पांडेय शामिल हैं. उनके पास से दो किलो हेरोइन बरामद हुई है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात करोड़ रुपये कीमत बतायी जा रही है. रामगढ़वा में चंपापुर के सुमित कुमार उर्फ रूपेश, लक्ष्मीपुर के सर्वेश यादव व योगवलिया के रंजन प्रसाद यादव की गिरफ्तारी हुई है. तीनों ड्रग्स बनाने का काम करते हैं. उनके पास से केमिकल्स बरामद हुआ है.

एसपी ने बताया कि पुलिस व एनसीबी की टीम ने छापेमारी कर मादक पदार्थ के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पांचों तस्करों पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, छतौनी के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार,छतौनी थाना के दारोगा कुमारी पूजा, मो आरिफ हुसैन,अनुज कुमार, मोहिनी कुमारी, मो फिरोज, सिपाही बिट्टू कुमार, बबुआ कुमार, आनंद कुमार के साथ एनसीबी की टीम शामिल थी. छापेमारी में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि छतौनी व रामगढ़वा में पकड़े गये तस्करों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें