मोतिहारी.पूर्वी चंपारण में मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बुधवार की रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली. छतौनी एनएच 28 से सात करोड़ की हेरोइन के साथ कार सवार दो तस्कर पकड़े गये. उधर रामगढवा में हेरोइन बनाने वाले केमिकल्स के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. छतौनी में पकड़े गये दोनों तस्कर वैशाली जिले के रहने वाले हैं.वह नेपाल से हेरोइन की खेप लेकर वैशाली जा रहे थे. वहां से महानगरों में सप्लाई करते हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि छतौनी में गिरफ्तार तस्करों में वैशाली के बिहारी गांव के रत्नेश कुमार मिश्र व रोहना गांव के धर्मवीर कुमार पांडेय शामिल हैं. उनके पास से दो किलो हेरोइन बरामद हुई है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात करोड़ रुपये कीमत बतायी जा रही है. रामगढ़वा में चंपापुर के सुमित कुमार उर्फ रूपेश, लक्ष्मीपुर के सर्वेश यादव व योगवलिया के रंजन प्रसाद यादव की गिरफ्तारी हुई है. तीनों ड्रग्स बनाने का काम करते हैं. उनके पास से केमिकल्स बरामद हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है