तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, चालक गिरफ्तार

नगर पंचायत के आमिरखान टोला के समीप एनएच-28 ए पर एक बाइक सवार दो लोगों को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:27 PM

सुगौली . नगर पंचायत के आमिरखान टोला के समीप एनएच-28 ए पर एक बाइक सवार दो लोगों को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गयी है. बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक की पहचान करमवा रघुनाथपुर पंचायत के केकरवा टोला निवासी मथुरा यादव के पुत्र हीरा यादव के रूप में हुई. घायल मृतक का दामाद पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के डुमरी महनवा निवासी मुन्ना यादव है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने दामाद के साथ बाइक पर सवार होकर प्रखंड मुख्यालय किसी जरूरी कार्य से गया था. शनिवार को एक ही बाइक पर दोनों घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में थाना चौक से थोड़ी दूर आमिर खान टोला के समीप रक्सौल की तरफ से एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में हीरा यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा और बाइक का टक्कर में बाइक चालक रोड से कही और गिरा और बाइक दूसरा व्यक्ति मौके पर डंपर के टायर में जा फंसा. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. हाइवा का नंबर बीआर06 जीसी6787 और बाइक स्प्लेंडर का नंबर बीआर22एओ7756 है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच ट्रक के ड्राइवर उदय भान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version